छत्तीसगढ़

जिला जनसंपर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)समाचारसाप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

  • उद्योग एवं अन्य संस्थाओं में पानी का न हो दुरूपयोग : कलेक्टर
  • चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ मेले की सभी तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
  • राजस्व पखवाड़े के लिए तिथि व स्थान सुनिश्चित करने कहा
    राजनांदगांव 27, मार्च 2025 sms/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की और इसके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है और उसी दिन से मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए सभी अधिकारी जिन्हें अलग-अलग मेला के संबंध में तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे तैयारियां पहले से ही पूरी कर ले। उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। डोंगरगढ़ पहुंचने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खास तौर पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण एवं विकास कार्य संचालित किए जा रहे है। इसके तहत सड़क, तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के कार्य किए जा रहे है। सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में मुरूम एवं गिट्टी की आवश्यकता पड़ती है। सभी निर्माण एजेंसियां पहले ही पंचायतों में आवेदन कर इसकी पर्याप्त व्यवस्था कर लें, ताकि बरसात प्रारंभ होने पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में दिक्कत नहीं आए। उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल को देखते हुए जिले में जल संरक्षण की महती आवश्यकता है। इसके लिए बरसात का पानी रोककर रिचाजिंग की व्यवस्था एवं उपाय करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर किए जाए। इसके अलावा जिले के उद्योग एवं अन्य प्रकार की संस्थाओं में पानी का दुरूपयोग नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इन संस्थाओं में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भू-अर्जन के तहत शासन द्वारा भू-अर्जन का कार्य किया गया है, इसके तहत मुआवजा भुगतान के बाद अर्जित भूमि शासन के नाम हो जानी चाहिए।शासन की मंशा के अनुसार आम जन के राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत नियत तिथि एवं स्थान पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए तिथि, स्थान तय कर समय-सारणी तैयार कर ले और उसके अनुसार कार्यवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराएं, ताकि पात्र हितग्राही इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से पहले स्कूली छात्रों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तैयार करने एवं वितरण करने के लिए तैयारी कर ले। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने तथा जल संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण की तैयारी एवं कार्य योजना संबंधी विभाग करें ले। बैठक में उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *