राजनांदगांव, 23 अप्रैल 2025/sns/- जिले में संपर्क स्मार्ट टीवी डिवाईस के संचालन के संबंध में सभी विकासखंडों में प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए कार्यशाला प्रारंभ किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ विकासखंड के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएमसी श्री सतीष ब्योहारे, एपीसी श्री मनोज मरकाम, एपीसी श्री आदर्श वासनिक, बीआरसी श्री इनायत अली उपस्थित थे। कार्यशाला में संपर्क डिवाइस के बेहतर संचालन एवं बच्चों से सीधे जोडऩे के लिए और बच्चों की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए क्या-क्या प्रयास इस डिवाइस के माध्यम से हो सकते हैं इस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में संपर्क टीवी डिवाइस के संचालन से लेकर उनकी रिपोर्टिंग, डिवाइस से लर्निंग आउटकम को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, स्कूल के समय सारणी में संपर्क डिवाइस का शामिल करना, साथ ही इसको टीएलएम के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं एवं किस प्रकार के समय-समय पर अपडेट की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के सभी प्राथमिक शालाओं में संपर्क टीवी डिवाइस का वितरण किया गया है। राज्य शासन और जिला प्रशासन के प्रयासों से जिले के सभी प्राथमिक शालाओं के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले इसके लिए स्कूलों में स्मार्ट टीवी एवं संपर्क टीवी डिवाइस जन सहयोग से प्रदान किया गया है। राज्य का यह पहला जिला है जहां शत-प्रतिशत स्कूलों में यह उपलब्धि सुनिश्चित की जा सकी है। इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के चिन्हित कोऑर्डिनेटर रागिनी मेहरा और उनकी टीम की उपस्थिति में संपर्क टीवी डिवाइस प्रारंभ किया गया।