छत्तीसगढ़

सिपेट में ऑनलाइन प्रवेश शुरू,अंतिम तिथि 29 मई तक

बलौदाबाजार, 23 अप्रैल 2025/sns/- केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट) रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है जो कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त प्रयास से वर्ष 2015 में औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी, रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित है। सिपेट के डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्‌यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 एवं परीक्षा तिथि 8 जून 2025 निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 हेतु डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्‌यक्रम डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डीपीटी) कोर्स तीन वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण, डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) कोर्स तीन वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एण्ड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी), कोर्स दो वर्ष, शैक्षणिक योग्यता बीएससी उत्तीर्ण (विज्ञान संकाय में 3 वर्ष की उपाधि) होना अनिवार्य है। सिपेट में संचालित पाठ्यक्रमों के सफल समापन के बाद विद्यार्थियों को कैंम्पस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित उद्योगों/संस्थानों में रोजगार एवं स्वरोजगार के शत-प्रतिशत अवसर प्रदान कराये जाते है। सिपेट रायपुर के विद्यार्थी देश के विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनियों में अपनी सेवाएँ भी दे रहे है। उपरोक्त डिप्लोमा कोर्स में शैक्षणिक शुल्क का स्पांसर जिला खनिज न्यास संस्थान जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7008914929, 8806578649, 8770169890, 9158232253 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *