छत्तीसगढ़

बीजादूतीर स्वयंसेवकों के द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन

बीजापुर / जनवरी 2022- बीजापुर में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया यह आयोजन बीजदूतीर स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी जी की उपस्थिति में भी बीजादूतीर साथियों ने युवा दिवस मनाया।
                 विधायक श्री मंडावी द्वारा बीजदूतीर की युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्तमान में हम सभी लोग कोरोनावायरस संक्रमण के तीसरी लहर से गुजर रहे हैं इस दौरान लोगों में परिवार में समाज में मानसिक अस्वस्थता होती है टीकाकरण को लेकर आप सभी स्वयंसेवकों के द्वारा जो मानसिक अस्वस्थता वह तनाव से कैसे बचा जा सके इस पर जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है आप लोग संक्रमण के दौर में भी वास्तविक में दूत बन कर टीकाकरण हेतु जागरूकता फैला रहे हैं लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं लोगों को टीकाकरण करा रहे हैं इसके साथ ही आप लोगों के द्वारा जो गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय ही नहीं अतुलनीय कार्य है। विधायक श्री मंडावी द्वारा बीजदूतीर के द्वारा किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकर सभी युवा साथियों को युवा दिवस की बधाई भी दिया गया इस दौरान स्वयंसेवकों के साथ बैठकर चर्चा भी किया गया और स्वयंसेवक द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में किए गए व्हालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया ।   संघ सेवकों के माध्यम से अलग.अलग स्थानों पर अलग.अलग गतिविधि का आयोजन किया गया। रंगोली, चित्रकला, जन जागरूकता, मास्क पहनने, हाथों की धुलाई सामाजिक दूरी इत्यादि के लिए प्रेरित किया।
जिसमें बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा जिले में पोषण और टीकाकरण को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है मुख्य रूप से स्वयंसेवक उसी ग्राम पंचायत में जहां पर वह निवास करते हैं । वहां पर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्कूल शिक्षक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन से मिलकर उनके साथ उनके कार्य में सहयोग कर लोगों में व्यापक व्यवहार परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *