छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से शिक्षित युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर अग्रसर

योजना से लाभान्वित युवा अन्य युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित
बीजापुर 12 जुलाई 2023- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है जिससे जिले के युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह योजना युवा

ओं को आर्थिक गति प्रदान करने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। मेहनत और लगन से युवा वर्ग योजना से अनुदान प्राप्त कर सफल व्यवसायी बन रहे हैं। साथ ही साथ अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे है।
यह कहानी है ग्राम तुमनार निवासी श्री कैलाश तेलम की कैलाश बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण 10वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। पिताजी का कृषि कार्य में हाथ बटाना पड़ा तब भी उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी अब भी वहीं स्थिति से गुजर रहा था। तभी कैलाश को उनका मित्र संतोष तेलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से स्वयं, किराना दुकान का व्यवसाय कर रहा है और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार चुका है। संतोष ने योजना के बारे में और किराना दुकान संचालन के बारे में कैलाश को विस्तृत जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया, फिर कैलाश ने उद्योग विभाग में आवेदन कर मार्गदर्शन लिया। फिर स्टेशनरी दुकान के व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए स्वीकृत हुआ। ऋण स्वीकृती उपरांत योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु 07 दिवस का उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। कैलाश ने बताया उक्त दुकान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिससे प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। जिससे बैंक के किश्तों का नियमित रूप से अदायगी भी कर रहा हूं और स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम महसूस कर रहा हूं। दुकान को भविष्य में और बढ़ाने का प्रयास करूंगा ताकि आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 हेतु डीटीएफआई एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण
बीजापुर 12 जुलाई 2023- जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 हेतु डीटीएफआई एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिससे शतप्रतिशत पात्र बच्चों को टीकाकरण कराने कलेक्टर श्री कटारा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि टीकाकरण कार्यक्रम तीन चरणो में आयोजित होगा जिसके लिए ब्लाक स्तर एवं पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। टीकाकरण का पहला चरण 7 से 12 अगस्त को आयोजित होगी। दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर निर्धारित है। वहीं तीसरा एवं अंतिम चरण 9 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बीजापुर 12 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण  में तेजी लाने, राजस्व अधिकारियों के कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत तहसील वार अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का नियत समय में निराकृत करने  आरआरसी वसूली हेतु नोटिस तामील कर वसूली का कार्य करने, आरबीसी 6-4 के तहत मानव क्षति, पशु क्षति, फसल क्षति के प्रकरणों का सही-सही आकलन कर मुआवजा स्वीकृत करने, ई-कोर्ट में कुल दर्ज केस निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। मसाहती / 

असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण के कार्यों में प्रगति लाने अभिलेख शुद्धता, ऑनलाईन नामांतरण, व्यवर्तित वार्षिक भू-भाटक वसूली, नक्सा नवीनीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक मे  संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *