लंबित कार्यो को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें-कलेक्टर
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में गीदम में विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न मदों से दिए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने लंबित कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। लंबित जीर्णोद्धार कार्यों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों को पूरा करने को कहा। श्री नंदनवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गोधन न्याय योजना के तहत गौठान को मल्टी एक्टिविटी के रूप में विकसित कर लोगों को रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ें। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता से कराएं। शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाये जाए। ग्रामीणों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड का लाभ दे। प्राथमिकता से पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र से लाभान्वित करे। जमीनी स्तर तक शासन की योजनाओं को पहुंचाएं। बैठक में रैंकिंग अनुसार पटवारियों की समीक्षा की गयी। राजस्व संबंधित केसेस जैसे अविवादित नामांतरण, विवादित, जाति प्रमाण पत्र, किसान किताब के लंबित केसेस, की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित केसेस को समय से पूर्ण कर राजस्व विवाद मुक्त गांव बनाएं। साथ ही आने वाले केसेस को तत्काल निराकरण करें। लोक सेवा गारंटी के तहत समय से योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। भुइया रिकॉर्ड अद्यतन रखें। उन्होंने विकासखण्ड अन्तर्गत्त सेक्टर वाइस गर्भवती माताओं, योग्य दंपत्ति का पंजीयन,एएएनसी जांच, शिशु पंजीयन, बीसीजी टीकाकरण से सबन्धित जानकारी लेते हुए कहा कि वंचित गर्भवती महिलाओं का समय से पंजीयन करें साथ ही समय से एएएनसी जांच की जाए। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर उनका उचित उपचार करते हुए निरन्तर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गर्भवती माताओं के पंजीयन, एएएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, शिशु पंजीयन, टीकाकरण समय पर हो। शिक्षा विभाग की विद्यालय ग्रेडिंग के आधार पर पंचायत वार समीक्षा करते हुए कहा कि कार्ययोजना बना कर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों खेल के माध्यम से पढ़ाई के प्रति रुचि जगाएं। अभिभावकों को समझाएं। टेस्ट लेते रहें। जिससे परीक्षा के प्रति समझ बढ़ेगी। उन्होंने उपस्थित हॉस्टल अधीक्षक से आश्रम, छात्रावासों में बच्चों का सर्वांगीण विकास करने को कहा। आश्रम छात्रावासों में कोविड 19 के टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधीक्षकों को आश्रम में ही रहने के निर्देश दिए साथ ही कुपोषण से संबंधित जानकारी लेते हुए एनीमिया मुक्त जिला बनाने दिशा में किये गए कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि मध्यम कुपोषित मरीजों को दवाइयों के साथ अच्छी डाइट दे। गम्भीर कुपोषितों का उचित उपचार करते हुए निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक मे कृषि, पीडब्ल्यूडी ,पीएमजीएसवाई की भी गहन समीक्षा करते हुए लंबित , प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। साथ ही व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बिना सूचना दिए अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, जनपद सीईओ श्री अमित भाटिया, तहसीलदार, पटवारी, शिक्षक, संबंधित अधिकारीगण, सचिव, उपस्थित थे।