जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया भूमिपूजन
बीजापुर 10 फरवरी 2023- छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य (आबकारी) वाणिज्य कर तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिले वासियों को विभिन्न सौगात दिए जिसके अर्न्तगत बीजापुर नगरपालिका के 5 वार्डों में 99.98 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क का भूमिपूजन किया।
गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन कर प्रशिक्षु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया- प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने प्रवास के दौरान बीजापुर के ज्ञानगुड़ी स्थित सिलाई प्रशिक्षण का अवलोकन किया जहां जिले की महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मंत्री श्री लखमा ने गारमेंट फैक्ट्री में बनने वाले उत्पाद, महिलाओं को दी जाने वाली वेतन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ज्ञात हो कि बीजापुर जिला प्रशासन के पहल पर जिले की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वृहद स्तर पर गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई। जिसमें 500 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पीआरपी के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित15 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा 16 फरवरी को होगी परीक्षा
बीजापुर 10 फरवरी 2023- जिला बीजापुर में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन “बिहान” अर्न्तगत संकुल स्तरीय संगठन में पीआरपी के पद हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एनआरएलम के गाईडलाईन अनुसार पीआरपी के पद पर कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जमा कर सकते हैं। इस पद हेतु जिला बीजापुर में एफएल सीआरपी के पद पर कार्यरत अभ्यर्थी पात्र होंगे।
आवेदन का प्रारूप आवश्यक दिशा-निर्देश एवं विस्तृत जानकारी हेतु जिला पंचायत बीजापुर के राष्ट्रीय आजिविका मिशन शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
भूमकाल दिवस पर क्रांतिकारियों को याद किया गया गंगालूर के मैदान में
आदिवासी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कलेक्टर और एसपी ने शहीद वीर गुंडाधूर और पुसनार के शहीद क्रांतिकारी पुनेम डोडा पेद्दा को किया नमन
बीजापुर 10 फरवरी 2023- जिला मुख्यालय के गंगालूर क्षेत्र में आज बस्तर के महान भूमकाल विद्रोही क्रांतिकारी शहीद वीर गुण्डाधूर और पुनेम डोडा पेद्दा को याद किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एसपी श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने भूमकाल स्मृति दिवस मे ग्रामीणों के बीच पहुंच कर शहीद वीर गुंडाधूर और पुनेम डोडा पेद्दा को नमन किया इस अवसर कलेक्टर श्री कटारा ने दूरस्थ क्षेत्रों से आए आदिवासी ग्रामीणों का हाल चाल जाना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आदिवासियों के संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन के सांस्कृतिक केंद्र बनाने सहित पेयजल राशन दुकान शाला त्यागी किशोरी को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने किशोरी केंद्र बनाने के लिए ग्रामीणो को जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
अधिक दर पर स्टाम्प बेचने वालों पर होगी कार्रवाईबीजापुर 10 फरवरी 2023- वर्तमान में न्यू पेंशन स्कीम के तहत जिन कर्मचारियों का नाम है उसे ओल्ड पेंशन स्कीम में जाने के लिए राज्य शासन द्वारा शपथ पत्र भरवाया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों के पास शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ स्टाम्प वेंडर, अर्जीनवीस द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा रकम पर स्टाम्प बेचा जा रहा है। इसके लिए बीजापुर एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी ने लोगों को संदेश दिया है कि कर्मचारी इसकी शिकायत एसडीएम बीजापुर अथवा कार्यालय कलेक्टर शिकायत शाखा में कर सकते हैं।
जिले के स्कूलों-आवासीय विद्यालयों में दी गई गुड टच बैड टच की जानकारी
बीजापुर 10 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों, पोटाकेबिनों, आश्रमों, स्कूलों में बाल संरक्षण, बाल अधिकार की जानकारी बताने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक को निर्देशित करते हुए विकासखण्ड के सभी आवासीय विद्यालयों, पोटाकेबिनों, आश्रमों, स्कूलों में टीम बनाकर बाल अधिकार कानून के बारे में वीडियो चलचित्र के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु टीम को भेजा जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत पुसनार के कन्या रेसीडेंसीयल स्कूल एवं आवापल्ली के स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीम के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के साथ किए जाने वाले यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, यौन व्यवहार जैसे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बच्चों को अपराध के संबंध में शिकायत कैसे करना चाहिए के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है। कि आप शिकायत बॉक्स शाला प्रबंधन समिति या जिस पर आपको विश्वास हो उस शिक्षकए दोस्त, माता-पिता से जानकारी दे सकते हो, चाईल्ड लाईन 1098 के माध्यम से भी एवं शिकायत सी-बॉक्स के जरिए ऑनलाईन शिकायत किया जा सकता है। इसके संबंध में बालक कल्याण समित किशोर न्याय बोर्ड में भी शिकायत की जा सकती है। यह भी बच्चों को बताया गया। किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अंतर्गत आने वाले देखरेख एवं आवश्यकता वाले बालकों के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जिनके अंतर्गत आने वाले अनाथ, बेसहारा, घूमन्तू, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, गुमशुदा उन्हें कहॉ एवं कैसे प्रस्तुत करना है। गॉव में प्रायः यह देखा जाता है कि कम उम्र बाल विवाह करवाया जाता है। जिसके संबंध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए यह बतया गया कि कम उम्र में बाल विवाह ना करवाने एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए बालिका की उम्र 18 वर्ष एवं बालक की उम्र 21 वर्ष के बाद ही विवाह करवाने के बारे में बताया गया। बाल श्रम जैसे भवन निर्माणए खदानों में पत्थर तोड़ना, खेतों में काम इत्यादि कार्य करवाया जाना, काम की तलाश में अन्य राज्य जाते हुए बच्चों की रोकने एवं उनके जाने की सूचना देने के बारे में बताया गया। आवासीय विद्यालयों में रहने वाले सभी बच्चों का आयु वर्ग अनुसार बाल समिति गठन करने एवं उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के बारे में समझाया गया। साथ ही चाईल्ड लाईन नंबर 1089 के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को उनके शिक्षा व संरक्षण संबधित जानकारी दिया गया। इस दौरान बच्चों को कोमलए खुशी वीडियों का प्रदर्शन कर बच्चों के साथ होने वाले यौन उत्पीडन के संबंध में डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया। इस दौरान श्री नवीन कुमार मिश्रा संरक्षण अधिकारी, श्री राजकुमार निषाद , सामाजिक कार्यकर्ता, श्री संदीप चिडेम, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री राजू कश्यप, आउटरीच वर्कर एवं शिक्षक-ध्शिक्षिका उपस्थित रहे।