रायपुर, नवम्बर 2021/ कलेक्टर रायपुर ने नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब एफएल-3(क) रेस्टोरेंट बार का लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बार के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए बार संचालक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। यह कार्रवाई देर रात तक आईपी रेस्टोरेंट बार के खुले रहने की लगातार शिकायतें मिलने के कारण की गई है। आईपी क्लब रेस्टोरेंट बार के विरुद्ध प्रकरण भी कायम किया गया है।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को मध्य रात्रि के बाद भी उक्त बार को खुला पाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक रायपुर से प्राप्त पत्र को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नया रायपुर स्थित आईपी क्लब एफएल-3(क) रेस्टोरेंट बार के लाइसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित करने के साथ ही बार के लाइसेंस निरस्त किए जाने के लिए नोटिस जारी किया है। उपायुक्त आबकारी रायपुर ने विभागीय अधिकारियों को सभी बार नियमानुसार संचालित हों, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।