मुंगेली , नवम्बर 2021// कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर टीकाकरण का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य निर्धारित टीकाकरण केंद्र में किया जा रहा है। जहाॅ बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं, पुरूष, युवा तथा बुजुर्ग स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए निःशुल्क टीका लगवा रहे है। इसी कड़ी में आज 15 नवम्बर को शाम 06.30 बजे तक 03 हजार 767 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें जनपद पंचायत मुंगेली के 951 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें प्रथम डोज का 654 और द्वितीय डोज का 297 टीका शामिल है। इसी तरह मुंगेली नगर पालिका परिषद में 90 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें प्रथम डोज का 32 और द्वितीय डोज का 58 टीका शामिल है। जनपद पंचायत लोरमी में 1328 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें प्रथम डोज का 568 और द्वितीय डोज का 460 टीका शामिल है। नगर पंचायत लोरमी में 41 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें प्रथम डोज का 14 और द्वितीय डोज का 27 टीका शामिल है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत पथरिया में 1210 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें प्रथम डोज का 748 टीका और द्वितीय डोज का 462 टीका शामिल है। इसी क्रम में नगर पंचायत पथरिया में 30 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें प्रथम डोज का 06 टीका और द्वितीय डोज का 24 टीका शामिल है। नगर पंचायत सरगांव में 117 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें प्रथम डोज का 63 टीका और द्वितीय डोज का 54 टीका शामिल है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 04 लाख 22 हजार 178 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें से 2 लाख 99 हजार 168 लोगों ने प्रथम डोज और 01 लाख 23 हजार 10 लोगों कोविड-19 का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।
संबंधित खबरें
पंचायतों में संचालित शासन की योजनाओं एवं गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
-जमीन की पैदावार बढ़ाने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के लिए करें प्रेरितः कलेक्टर -ग्राम पंचायतों में लगाए जाएं फलदार वृक्ष एवं समस्त कार्यों का भुगतान समय सीमा पर हो मनरेगाः कलेक्टर सुश्री चैधरी ने मनरेगा के अंतर्गत शासन की योजनाओं पर आधारित अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने […]
30 अप्रैल को बेरोजगार युवाओं को जारी होगी 17.50 करोड़ रूपए की पहली किश्त
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 70 हजार युवाओं के बैंक खातें में अंतरण करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर अब तक 1.27 लाख से अधिक आवेदन युवाओं को प्रतिमाह 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता रायपुर, 29 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 30 अप्रैल को राज्य के 70 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की […]