अम्बिकापुर नवम्बर 2021/ जनजाति समाज के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस 15 नवम्बर के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पूरे भारत में 50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भूमि पूजन किया गया। इसी तारतम्य में सरगुजा जिला अंतर्गत एकलव्य विद्यालय शिवपुर-बतौली एवं एकलव्य विद्यालय पेटला- सीतापुर का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने एकलव्य विदयालय भवन की सौगात मिलने पर बधाई दी और क्षेत्रवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएँ दी। एकलव्य विद्यालय की लागत करीब 38 करोड़ है। भवन निर्माण का ठेका एनपीसीसी निर्माण कम्पनी को मिला है। 6वीं से 12वीं तक प्रतिकक्षा 60 विद्यार्थी के मान से 420 सीट का प्रावधान है। जिले में दोनों संस्था का संचालन वर्तमान में घंघरी,अम्बिकापुर में हो रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जनजातीय कार्य मंत्रालय श्री अमित साहू , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे आर नागवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।