मुंगेली नवम्बर 2021// कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि दिव्यांगजनो को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों की जाॅच एवं उपचार हेतु प्रत्येंक विकास खण्ड में शिविर आयोजित करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के अनुसार जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय लोरमी में 17 नवम्बर, जनपद पंचायत मुख्यालय पथरिया में 24 नवम्बर तथा जनपद पंचायत मुख्यालय मुंगेली में 08 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस हेतु उन्होने अस्थिरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ,ई.एन.टी. विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं आॅडियोलाॅजिस्ट से संबंधित डाॅक्टर की उपस्थिति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति की बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के ईलाॅज में होने वाले व्यय से बचाने के लिए राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अतंर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपये तक की ईलाॅज की सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में आम लोगों द्वारा इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। अतः उन्होने इस योजना को आम लोगों तक पहुॅचाने के लिए जिले के प्रत्येंक ग्राम पंचायत के भवनों में दीवाल लेखन कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने श्री धन्वंतरी जेरेरिक मेडिकल स्टोर योजना समीक्षा की। उन्होने कहा कि लोगों को न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट पर गुणवत्ता युक्त दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी विकास खण्ड में श्री धन्वंतरी जेरेरिक मेडिकल स्टोर योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होने इस योजना को नियमित रूप से संचालित करते हुए जरूरतमंद लोगों को न्यूनतम 50 प्रतिशत छूट पर गुणवत्ता युक्त दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में उन्होने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत एवं पदाधिकारियों से लंबित वसूली की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और लंबित वसूली की कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कोविड-19 के संबंध में टूनाॅट, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होेने टूनाॅट, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) की समीक्षा करते हुए विकास खण्ड लोरमी और पथरिया में संचालित नये पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चों की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने इन नये पोषण पुर्नवास केंद्रों (एन आर सी) में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा करते हुए पंजीयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, स्थाई पट्टो का भूमि हक में परिवर्तन तथा, नजूल परिवर्तन भू-भाटक की वसूली और अविवादित नामांतरण एवं बटवारा के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में आगामी शिक्षा सत्र से नर्सरी की कक्षाएं होंगी प्रारम्भ
मुंगेली 28 अप्रैल 2022// राज्य शासन द्वारा बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 से जिला मुख्यालय मुंगेली, विकासखण्ड लोरमी एवं पथरिया में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नर्सरी की कक्षाएं संचालित की जाएगी। नर्सरी कक्षाओं के संचालन हेतु […]
दण्डाधिकारियों की लगाई मजिस्ट्रियल ड्यूटी
अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव के द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों का मजिस्ट्रियल ड्यूटी लागई है।जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर श्री प्रदीप कुमार साहू को सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली अम्बिकापुर क्षेत्र हेतु तहसीलदार अम्बिकापुर, श्री भूषण मण्डावी, […]
बालिकाओं की प्रतिभा खोज के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’योजना के तहत सुपर गर्ल्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन जांजीगर-चांपा 24 फरवरी 2024/ जिले में ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’योजना के तहत सुपर गर्ल्स शीर्षक के तहत कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में सभी शालाओं में कक्षा 01 ली से कक्षा 12 तक पढने वाली बालिकाओं में उनके अंदर कलात्मक प्रतिभा को […]