कीटनाशक छीड़काव के दरमियान हुईं पुत्र की मृत्यु पर वृद्ध पिता ने की प्रतिकर राशि की मांग
दुर्ग, नवंबर 2021
कलेक्टर जनदर्शन में आज 16 नागरिकों ने कलेक्टर से भेंट कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सहानुभुति पूर्वक नागरिकगणों से भेंटकर उनकी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना। आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने प्रतिकर राशि, वृद्धा पेंशन, अवैद्य कब्जा हटाने, धान विक्रय हेतु निर्धारित रकबा में खरीदारी करने, आवाजाही में हो रही बाधा को हटाने इत्यादि से संबंधित आवेदन दिए।
पाटन के ग्राम पंचायत सुरपा से आए 65 वर्षीय ठाकुर राम ने आवेदन देते हुए बताया कि सन् 2012 में कीटनाशक छीड़काव के दौरान उनके पुत्र की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र एक निजी फार्म में कीटनाशक का छीड़काव कर रहा था, जिससे उनका मृत्यु हो गया। मृत्यु उपरांत श्रम न्यायालय के समक्ष प्रतिकर राशि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था। इस संबंध में अतिरिक्त तहसील कार्यालय भिलाई में प्रकरण लंबित है। उन्होंने अपने पुत्र की हुई मृत्यु के लिए प्रतिकर राशि अविलंब दिलाने की गुहार की है।
इसी प्रकार बजरंग नगर कोहका भिलाई के श्रीमती नीरा तांडी ने आवेदन देते हुए बताया कि उसके घर के सामने आने-जाने के रास्ते में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिससे उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देते हुए ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर स्थापित करने की मांग की है। खमरिया भिलाई की परित्यक्ता महिला श्रीमती नाजमा ने पूर्व स्वीकृत पेंशन राशि बंद होने पर पेंशन राशि स्वीकृत करने की मांग की है। उक्त महिला ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया है कि पूर्व में उन्हें 350 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलता था। उक्त पेंशन राशि पिछले 1 साल से मिलना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजर-बसर करने में पेंशन की राशि मददगार होती है। वह गरीबी रेखा में शामिल है उन्होंने बंद पेंशन की राशि बहाल करने की मांग की है।
धमधा विकासखंड के ग्राम दनिया के श्रीमती तिलक बाई ने बताया कि उसके हिस्से की भूमि पर अनावेदकों के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करके फसल उगाया जा रहा है। अनावेदकों के द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से धान का विक्रय अपने नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष् शिकायत करते हुए उक्त रकबे की धान की खरीदी सहकारी समिति के माध्यम से नहीं करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने संबंधित रकबे का धान का विक्रय स्वयं के नाम पर करने की मांग की है।
तितुरडीह कैलाश नगर दुर्ग निवासी 65 वर्षीय विकलांग श्री बलदाऊ सिंह ठाकुर ने अपनी हिस्से की आवासीय प्लाट पर उनके भाइयों के द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत किया है। उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देते हुए बताया कि अपनी पैतृक संपत्ति में भाइयों के द्वारा आपसी सहमति से हुए बटवारा पर वह मकान बनाना चाह रहा है। जिस पर बल पूर्वक उनके भाइयों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देते हुए अपने हिस्से की जमीन को कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाया है।