धमतरी , नवम्बर 2021
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए ’एक जिला एक उत्पाद’ अंतर्गत चावल से बनने वाले उत्पादों के लिए धमतरी जिले का चयन किया गया। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि इस योजना के तहत चावल से बनने वाले उत्पादों की इकाई की स्थापना करने के लिए पात्रतानुसार 35 प्रतिशत एवं 10 लाख रूपए तक का अनुदान उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसमें व्यक्तिगत उद्यमी, स्वसहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कलेक्टोरेट परिसर, प्रथम तल कक्ष क्रमांक 66 धमतरी में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं एवं अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।