छत्तीसगढ़

रत्नगर्भा अकादमी की निःशुल्क कक्षाएं 16 नवम्बर से, 280 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

गरियाबंद , नवम्बर 2021

 जिला प्रशासन द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम ’रेस’ अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कक्षाएं आज से 16 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री हरमेश चावड़ा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ए.आर.सी जेम्स, डॉ. आर.के. तलवरे, प्राध्यापकगण श्री सीएल तारक, श्री चन्द्रभान पटेल, श्री गौतम कुर्रे, श्री चित्रकांत शर्मा, श्री पतंजली मिश्रा सहित विषय विशेषज्ञ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रत्नगर्भा अकादमी राज्य शासन के राजीव युवा मितान क्लब अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, खेल और व्यक्तित्व विकास से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण ही मुख्य आधार है। मन से नकात्मक विचार को निकालना पड़ेगा और अधिकतम प्रयास को अपनाना पड़ेगा। कलेक्टर ने कहा कि गरियाबंद जिले की मिट्टी से बेशकीमती रत्न निकलते है। वहीं यहां के युवा भी रत्न के समान है, बस खुद को तरासने की आवश्यकता है। उन्हें कोचिंग से मार्गदर्शन मिल सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने यूपीएससी परीक्षा के अनुभव सुनाए। उन्होंने प्रतिभागियों को तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सीख दी। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि रत्नगर्भा अकादमी से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है कि शासकीय सेवा के माध्यम से देश और समाज की सेवा करे, यह एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की ओर से दो वाटर कूलर को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित किया गया।

ज्ञात है कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संचालित इस अकादमी में जिले के सी.जी.पीएससी प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यापम द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस वर्ष अकादमी में कोचिंग की सुविधा प्राप्त के लिए प्रतियोगी शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के परिसर में ’रेस’ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पंजीयन करा सकते है। सम्पर्क हेतु 9169166935/8461887193 मोबाईल नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। पिछले वर्ष से प्रारंभ हुए इस अकादमी में लगभग 300 से अधिक युवाओं ने कोचिंग की सुविधा का लाभ लेकर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *