गरियाबंद , नवम्बर 2021
आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस अल्पसंख्यक ऑनलाईन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस हेतु ऑनलाईन ओवदन 30 नवम्बर 2021 तक अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। उक्त तीनों योजनाओं में आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट स्कॉलरशीप डाट जीओवी डाट इन (ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) या मोबाइल एप्प नेशनल स्कॉलरशीप (एनएसपी) पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संपर्क किया जा सकता है।