छत्तीसगढ़

अकलतरा निवेश क्षेत्र में 13 गांव सम्मिलित,प्रारूप प्रकाशन 17 नवम्बर को

जांजगीर-चांपा, नवम्बर, 2021

 संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर द्वारा अकलतरा निवेश क्षेत्र में समीप के  13 गांवों (परसाही, खटोला, बरगवाँ, खोड, खिसोस, लिलवाडीह अमस्ताल, किरारी, तरौद, रोगदा, मुरलीडीह, पकरिया, लटिया) को सम्मिलित किया गया है। 

      विकास योजना का प्रारूप संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 की उपधारा (1) के अधीन विकास योजना प्रारूप प्रकाशन की सूचना 17 नवम्बर को कार्यालयीन समयावधि (30 दिवस) में आम जनता के अवलोकनार्थ प्रकाशन किया जाएगा। यह प्रकाशन संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय, जांजगीर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद अकलतरा के कार्यालय में होगा।  आम जनता विकास योजना का प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *