रायगढ़ , नवंबर 2021
जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर में कक्षा 9 वीं में रिक्त सीटों के लिए समानान्तर प्रवेश परीक्षा 2022 (लेटरल एन्ट्री टेस्ट 2022) की ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अवधि 30 नवम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है। कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी मुक्त में वेबसाइट https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepag व https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 में जाकर आवेदन कर सकते है।