25 हजार 581 मीट्रिक टन उर्वरक का हो चुका भण्डारण
किसान डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में कर सकते हैं
अन्य उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा का उपयोग
रायपुर, नवम्बर 2021
राज्य के कृषकों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये रबी 2021-22 के लिये 04 लाख 11 हजार मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है। 15 नवम्बर की स्थिति में 25 हजार 581 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है, जिसमें यूरिया 15,191 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 5,771 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 1.357 मीट्रिक टन, एन.पी.के. 1,373 मीट्रिक टन तथा एस.एस.पी. 1,889 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है।
कृषि विभाग द्वारा किसानों को रबी की फसलों के लिये अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिये डी.ए.पी. के स्थान पर अन्य उर्वरकों का उपयोग की सलाह दी गई है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्म कालीन धान एवं गेंहू के लिये अनुशंसित पोषक तत्व एन.पी.के. 40ः24ः16 किलोग्राम प्रति एकड़ हेतु यूरिया 01 बोरी, एन.पी.के. (20ः20ः0ः13) 02 बोरी एवं पोटाश 27 किलोग्राम अथवा यूरिया 1.25 बोरी एवं एन.पी.के. (12ः32ः16)-02 बोरी अथवा यूरिया 02 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट 03 बोरी एवं पोटाश 27 किलोग्राम का प्रयोग किया जा सकता है।
इसी तरह चना एवं अन्य दलहनी फसलों के लिये अनुशंसित पोषक तत्व एन.पी.के. 8ः20ः8 किलोग्राम प्रति एकड़ हेतु यूरिया 18 किलोग्राम, पोटाश 14 किलोग्राम एवं सिंगल सुपर फास्फेट 25 बोरी अथवा यूरिया 05 किलोग्राम, एन.पी.के. (12ः32ः16) 01 बोरी, पोटाश 14 किलोग्राम, सिंगल सुपर फास्फेट 25 किलोग्राम का प्रयोग किया जा सकता है। सरसों एवं अन्य तिलहनी फसलों (सोयाबीन एवं मुंगफली को छोड़कर) के लिये अनुशंसित पोषक तत्व एन.पी.के. (36ः24ः16) किलोग्राम प्रति एकड़ हेतु यूरिया 01 बोरी, एन.पी.के. (20ः20ः0ः13) 02 बोरी, पोटाश 27 किलोग्राम एवं सिंगल सुपर फास्फेट 25 किलोग्राम अथवा यूरिया 01 बोरी 10 किलोग्राम एवं एनपीके (12ः32ः16) 02 बोरी अथवा यूरिया 02 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट-03 बोरी एवं पोटाश 27 किलोग्राम का प्रयोग किया जा सकता है। गन्ना फसल के लिये अनुशंसित पोषक तत्व एन.पी.के. 120ः32ः24 किलोग्राम प्रति एकड़ हेतु यूरिया 05 बोरी 10 किलोग्राम, एनपीके (12ः32ः16) 02 बोरी एवं पोटश 14 किलोग्राम अथवा यूरिया 06 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट 04 बोरी एवं पोटाश 40 किलोग्राम अथवा यूरिया 04 बोरी 25 किलोग्राम, एन.पी.के. (20ः20ः0ः13) 03 बोरी एवं पोटाश 40 किलोग्राम का प्रयोग किया जा सकता है।