छत्तीसगढ़

गणवेश सिलाई हेतु महिला समूहों से 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, नवंबर 2021/ रायगढ़ जिला अंतर्र्गत संचालित बालक एकलव्य छोटे मुड़पार खरसिया, संयुक्त एकलव्य बायसी धरमजयगढ़ तथा कन्या एकलव्य छर्राटांगर घरघोड़ा में अध्ययनरत व निवासरत छात्र-छात्राओं हेतु गणवेश का निर्धारित करते हुए डिजाईन एवं मापदण्ड प्रेषित की गई है। जिसे पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से सिलाई कार्य कराया जाना है। इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह अपनी कुशलता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण-पत्रों के साथ 22 नवम्बर 2021 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *