रायगढ़, नवंबर 2021/ रायगढ़ जिले के विकासखंड खरसिया, रायगढ़ एवं तमनार में प्राथमिक शाला के बच्चों में भाषाई दक्षता विकसित करने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में उपरोक्त तीनों विकास खंडों में ईजीएल की कक्षाएं संचालित की जानी है। ईजीएल की कक्षाओं के संचालन को सुचारू पूर्वक संपन्न करने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ में आयोजित किया गया है।
रायगढ़ जिले के तीन विकासखंडों के कुल 525 स्कूल का चयन इस ईजीएल कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। जिसमें रायगढ़ विकासखंड के 205 स्कूल, तमनार विकासखंड के 137 स्कूल, खरसिया विकास खंड के 183 स्कूल शामिल है। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत बच्चों में भाषाई दक्षता विकसित करने के लिए एक ईजीएल पुस्तकालय (मुस्कान) विकसित की गई है, जिसका व्यय भुगतान जिला खनिज मद से कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन से किया जा रहा है। प्रत्येक पुस्तकालय के अंतर्गत 320 सेट पुस्तक, 02 रेक, 02 दरी, ग्लो बोर्ड प्रदान किया गया है और पूरे ईजीएल कक्ष को प्रिंट रिच वातावरण से समृद्ध कर बच्चों हेतु आकर्षक बनाया गया हैं। पुस्तकों को 6 वर्गों में बच्चों के सीखने की क्षमता के आधार पर बांटा गया है जिसका टैगिंग का कार्य पूर्ण हो गया है एवं सभी विद्यालयों में ईजीएल कक्ष के निर्माण पूर्ण की जा चुकी है। ईजीएल संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए एक शिक्षक को प्रभारी शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रत्येक ईजीएल पुस्तकालय के लिए एक प्रभारी शिक्षक नियुक्त किया गया है, उसे बच्चों को अध्यापन कार्य किस तरीके से करना है, बच्चों को पुस्तकों का वितरण किस तरीके से किया जाना है, इसके लिए प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए पहले मास्टर प्रशिक्षकों का चयन किया गया है। जिसमें तीनों विकास खंड से 14-14 मास्टर ट्रेनर चयनित किए गए हैं। इन मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 17 नवंबर से रायगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होने के पश्चात ये मुख्य प्रशिक्षक अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रभारी शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण 22 से 24 नवंबर 2021 तक संपन्न कराएंगे एवं पठन की विधियों से शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। उक्त प्रशिक्षण रायपुर से रूम टू रीड के सुश्री रंजु, श्री मोहनीस, श्री सामंत, श्री रणधीर एवं जिला समन्वयक रूम टू रीड श्री प्रशांत प्रधान के द्वारा मास्टर प्रशिक्षकों को दिया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रूबी एस वर्गीस, रूम टू रीड की मास्टर प्रशिक्षक सुश्री रंजु एवं एपीसी समग्र शिक्षा श्री भुवनेश्वर पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक स्वर्णकार एपीसी समग्र शिक्षा रायगढ़ के द्वारा दिया गया। तीन दिवस के प्रशिक्षण के पूर्व मास्टर ट्रेनरों का प्री-टेस्ट लिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत पोस्ट टेस्ट लिया जावेगा ताकि वे बेहतर प्रशिक्षण अपने विकासखंड के प्रभारी शिक्षकों को दे सकें। विकासखंड स्तर पर तीनों विकास खंडों में प्रशिक्षण हेतु केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें रायगढ़ विकासखंड में 5 केन्द्र खरसिया विकासखंड में 4 केन्द्र एवं तमनार विकासखंड में 3 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर स्कूलों के प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जावेगा।