छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों को किया निर्देशित

जशपुरनगर , नवम्बर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की जानकारी के लिए अधिकारियों की जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यो को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिले के समस्त जनपद सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विकासखण्डवार निर्माण कार्याे के सम्बंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत तालाब, डबरी, कुआँ निर्माण, भूमि सुधार, नरवा विकास, तटबन्ध, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिए कहा साथ ही मनरेगा के तहत विगत वर्षों के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं पूर्णता प्रमाण उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की जानकारी लेते हुए कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीणों के स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र  है। इस हेतु  सभी पंचायतों में पर्याप्त कार्य स्वीकृत होना चाहिए। उन्होंने सभी विकासखण्डों में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा  साथ ही सभी अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने की
बात कही। कलेक्टर ने जिले के जर्जर या अनुपयोगी स्टॉप डेम, चेकडेम का मरम्मत कराने के लिए कहा। साथ ही भू जल स्तर में बढ़ोत्तरी लाने के लिए नरवा विकास के स्वीकृत कार्याे को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के कार्य प्रगति के सम्बंध में जानकारी लेते हुए द्वितीय चरण के स्वीकृत गौठान में शेड निर्माण, वर्मी टैंक सहित अन्य कार्याे को यथाशीघ्र पूर्ण करने के साथ ही चारागाह विकास के कार्याे को भी गंभीरता से पूर्ण करने  लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बिना चारगाह के गौठान सफल नही हो सकता। इस हेतु तार फेसिंग व पेयजल की उपलब्धता वाले गौठान में प्राथमिकता से चारागाह का विकास करने के निर्देश दिए। जिससे गौठान में आने वाले मवेशियों हेतु साल भर चारे की उपलब्धता बनी रहे।  साथ ही गौठान से जुड़ी
समूह की महिलाओं को  गौठान के माध्यम से बकरी,  मुर्गी पालन, मत्स्य उत्पादन जैसे अन्य आजीविका संवर्धन कार्याे से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान करने की बात कही। इस हेतु सभी जनपद सीईओ को महिलाओ को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। जिससे महिलाएं स्वावलंबी एवं गौठान आत्मनिर्भर बन सके।

श्री अग्रवाल ने जिले में मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी, पंचायत भवन के स्वीकृत एवं अपूर्ण कार्याे को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने मनरेगा कार्याे के तहत जिले के वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने एवं पंचायतो में निवासरत दिव्यांगों को भी मनरेगा कार्याे में रोजगार प्रदान करने की बात कही। जिससे उन्हें  स्थानीय स्तर पर आजीविका प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *