बिलासपुर, नवम्बर 2021। जिला पंचायत बिलासपुर के सामान्य सभा की बैठक 18 नवम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, शिक्षा विभाग अंतर्गत अध्यापन एवं स्कूलों के उन्नयन पर चर्चा, 15वें वित्त 2022-23 कार्य योजना के संबंध में चर्चा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में सभी सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।