छत्तीसगढ़

नवधा रामायण से हमे भारतीय संस्कृति की मिलती है जानकारी-हरप्रसाद साहू

पामगढ़ -नवधा रामायण का आयोजन होते रहना चाहिए इससे हमें पुरातन संस्कृति व संस्कार की जानकारी मिलती है कि हमारे पूर्वजो ने किस तरह हमे संतुलित व व्यवहारिक जीवन जीने के लिए सिखाया है भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन गाथा हमे अपने नीति व सिद्धांतों पर अनवरत चलने की प्रेरणा देता है उक्त बातें ग्राम जेवरा (पामगढ़) के नवधा रामायण में हरप्रसाद साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ ने कही,उन्होंने इस आयोजन के लिए नवयुवक समिति जेवरा के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए समस्त ग्रामवासियों को बधाई दिया,इस अवसर पर समस्त गायक मंडलियों को बधाई देते हुए ग्राम के समस्त आमजनों की सुखद व मंगलकारी जीवन की कामना करते हुए भगवान श्रीरामचरितमानस के पाठन के लिए निवेदन किया,इस असवर पर द्वारिका प्रसाद यादव पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भदरा,नरेश कश्यप,अशोक कश्यप,संतोष चौहान पूर्व सरपंच,उमाशंकर पांडे अचार्य,संतोष यादव कोसीर, राजकमल प्रजापति,बेनीराम प्रजापति,हेमेश प्रजापति,रामायण नायक, चैनु भगत,अशोक यादव,छोटु महन्त,संतराम केंवट सहित ग्रामीणजन व गायक समूह के साथ साथ श्रोता समाज उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *