छत्तीसगढ़

मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु 27 परीक्षा केन्द्र निर्धारित परीक्षा में जिले के 8,600 परीक्षार्थी होंगे शामिल

त्तर बस्तर कांकेर , नवम्बर 2021ः-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। भर्ती परीक्षा में कांकेर जिले से लगभग 8 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर को प्राप्त आॅनलाईन आवेदन के अनुसार जिला मुख्यालय में 27 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 900 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय में 400, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी गोविन्दपुर में 300, सेंट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कुल गोविंदपुर में 1000, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 500, शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज नाथियानवागांव में 400, सरस्वती शिशु मंदिर गढ़पिछवाड़ी में 350, डाईट कांकेर में 300, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा में 250, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा में 500, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 250, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा में 300, जुपिटर वल्र्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा में 200, शासकीय  हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदेभाटा कांकेर में 150, शासकीय  कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, शासकीय  हायर सेकेण्डरी नाथियानवागांव में 100, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दसपुर में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर में 300, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद मंे 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरडोंगरी में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार में 200 और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार में 200 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई गई है। संबंधित विद्यालय के प्राचार्याें को बैठक व्यवस्था एवं परीक्षा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *