उत्तर बस्तर कांकेर , नवंबर 2021-कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के खनिज प्रभावित क्षेत्र के गांवों के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रथम चरण में तहसील मुख्यालय अंतागढ़ में 70 युवाओं को सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 10 युवाओं को रायपुर स्थित नंदन स्टील एवं पावर प्लांट में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी भी मिल चुकी है।
खनिज अधिकारी श्री प्रमोद नायक ने बताया कि जिले में खनिज प्रभावित क्षेत्रों के 540 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में अंतागढ़ में 80 युवाओं को सिक्यूरिटी गार्ड तथा 60 युवाओं को लोडर ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भानुप्रतापपुर में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण दिये जा रहें है, 30 युवाओं को कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा 30 युवाओं को भारी वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार वर्तमान में 200 युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार और भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।