छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने सिविक सेंटर भिलाई के विकास के लिए की 10 करोड़ रुपये की घोषणा

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान को किया याद

शहीद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का किया लोकार्पण

रायपुर, 18 नवंबर 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई के सेक्टर-5 स्थित शहीद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह शहीद पार्क हमारे शहीदों की सुंदर स्मृतियों को सहेजने के लिए बनाया गया है। यहां शहीदे आजम की प्रतिमा हमें उनके महान बलिदान की याद दिलाती है। भिलाई में शहीदों की स्मृति को सहेजने के लिए यह सुंदर उपक्रम किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि मैं साल में दो बार आया हूं। पहली बार शहीद पार्क के उद्घाटन के मौके पर और इस बार म्यूजिकल फाउंटेन के लोकार्पण के मौके पर। शहीद भगत सिंह ने बहुत कम आयु में हमें बलिदान की ऐसी सीख दी, जिस पर हम हमेशा गौरव करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सिविक सेंटर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि दिए जाने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई में अधोसंरचना एवं सौंदर्यीकरण के अनेक कार्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वीकृत किये हैं। शहीद पार्क का भी यह सुंदर कार्य उनके हाथों हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज पूरा दिन भिलाई को दिया और बहुत सारे विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। भविष्य में भी भिलाई में निरंतर विकास कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *