धमतरी , नवम्बर 2021
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन केन्द्रों पर निगाह रखने के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार 19 नवम्बर को आहूत की गई है। बैठक में रबी कार्यक्रम 2021-22 की भी समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत की सभा कक्ष में यह बैठक विकासखण्डवार दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक मगरलोड और कुरूद विकासखण्ड तथा दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक धमतरी एवं नगरी विकासखण्ड की बैठक आयोजित की जाएगी।