छत्तीसगढ़

नगरीय निकायों के सीएमओ अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक

कोण्डागांव/ नवम्बर 2021

जिले के नगरीय मुख्यालयों में सफाई व्यवस्था के बेहतर दुरूस्तीकरण तथा कसावट लाने के तहत् कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभाकक्ष में जिले के तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में कलेक्टर ने तीनों नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था और उसके कार्ययोजना के संबंध में जानकारी चाही और कहा कि रोस्टर अनुसार प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से सफाई अभियानों को एकरूपता दिया जाये साथ ही वार्डों की साप्ताहिक सफाई भी सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल जैसे बाजार, बसस्टैण्ड, चौक-चौराहों में झाड़ियों की कटाई, पॉलिथीन, जहां-तहां पड़े गत्तों के डब्बों जैसे विभिन्न कचरा सामग्रियों को सफाई करने के साथ-साथ मेन रोड़ में छायादार वृक्षों के रोपण कार्य भी अवश्य कराये जाये। उन्होंने आगे कहा कि वार्डों में नालियों की गंदगी साफ करने के उपरांत नाली के किनारे ही रखने की प्रवृत्ति पर निश्चित रूप से रोक लगनी चाहिए। ‘शासन तुंहर दुवार‘ के अभियान के तहत् वार्डों की सफाई व्यवस्था की निरीक्षण एवं निगरानी हेतु वार्ड समितियों का गठन भी किया जायेगा। जिसमें वार्ड के ही बुद्धिजीवी एवं जागरूक लोग जिसमें महिलाएं और युवा को भी शामिल किया जायेगा। समिति का मुख्य कार्य स्वच्छता के अलावा बिजली एवं पेयजल निरीक्षण के साथ-साथ अन्य समस्याओं से नगरीय निकायों को अवगत कराना होगा साथ ही वार्डों में छोटे-छोटे वाटिकाओं के सौंदर्यीकरण का कार्य और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के कार्य को भी अंजाम दिलाया जायेगा। कलेक्टर ने यह भी कहा कि वे स्वयं तीनों नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस जनहित के कार्य में जो वार्ड समिति सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगी उसे राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी में अवॉर्ड भी दिये जायेंगे। बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में यहां-वहां घुमने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों और बेघरों के लिए उनके उपचार एवं पुनर्वास हेतु नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी संवेदनापूर्वक कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने नगर के वार्डों में यत्र-तत्र चल रहे भवन निर्माण कार्यों की सामग्री को रोड़ पर डालने वालों पर जुर्माना लगाने की भी बात कही। बैठक में तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने मुख्यालय में चलाये जा रहे सफाई अभियानों से बैठक में अवगत कराया। बैठक में कोण्डागांव नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार, (फरसगांव) दिनेश डे, (केशकाल) निलेश्वर गावड़े सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *