कोरिया / नवम्बर 2021
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत की स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत के मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, महतारी दुलार योजना, आरटीई के तहत प्रवेश, छात्र-छात्राओं के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन एवं वितरण, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजना, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अंतर्गत संचालित योजना, विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा व्यवस्था अधोसंरचना पेय जल स्थापना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस हेतु उन्होंने जिला पंचायत के स्थायी शिक्षा समिति के सभापति, सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।