अम्बिकापुर / नवम्बर 2021
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को मैनपाट जनपद के कमलेश्वरपुर में नव-निर्मित प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव मुख्य वन संरक्षण श्री अविनाश श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल, एसडीएम श्री अनमोल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नव-निर्मित कार्यालय भवन का निर्माण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा नरवा विकास योजना के अंतर्गत 9 लाख 65 हजार रुपये की लागत से किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पैगा, सुपलगा, आमगांव एवं मालतीपुर के ग्रामीणों को सामूहिक कार्यक्रम हेतु सामग्री का वितरण भी किया गया।