बालोद/ नवम्बर 2021
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदकों हेतु 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक दूध गंगा के पीछे कुर्मी भवन, बालोद में छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि आवेदकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिन आवेदकों को योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुका है, उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही मार्जिन मनी राशि का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक 04 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की प्रति और ऋण स्वीकृति पत्र की प्रति के साथ निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे कुर्मी भवन बालोद में पंजीयन हेतु उपस्थित हो सकते हैं।