बीजापुर / नवम्बर 2021
राज्य शासन की आत्म समर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा के आधार पर 8 आत्मसर्पित नक्सलियों को 80 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत दसरू पोयाम, सन्नू वेट्टी, सोमड़ू माड़वी, कोरसा लच्छू, अनिता कोरसा, मंगल कुंजाम, राजू कारम एवं सुनीता कारम प्रत्येक को दस-दस हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।