गरियाबंद / नवम्बर 2021
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021-22 हेतु आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर 2021 तक आमंत्रित की गई है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत सेवा इकाई हेतु अधिकतम 10 लाख रूपये एवं उद्योग इकाई हेतु 25 लाख रूपये तक राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जाता है। गरियाबंद जिले के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पीएमईजीपी पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केवीआईसीऑनलाईन डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन 15 दिसम्बर 2021 कर सकते हैं। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदक का आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/विकलांग प्रमाण पत्र/अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (अंक सूची की फोटोकापी), ग्राम पंचायत/नगर पंचायत का जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (जहाँ उद्यम स्थापित करना चाहते है), प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कक्ष क्रमांक-92, दूरभाष 07706-241268 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।