कोण्डागांव, नवम्बर 2021
गुरूवार को विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा कोण्डागांव के जामकोट पारा निवासरत महिलाओं द्वारा राशनकार्ड निर्माण न होने के संबंध में लेख प्रकाशित किया गया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जांच हेतु जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद को निर्देशित किया गया था। जिस पर जांच उपरांत खाद्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित जांच कर निराकरण विभाग द्वारा किया जाता है। कोण्डागांव जामकोटपारा निवासी आरती कोर्राम, चांदनी मरकाम एवं चंदा पोयाम द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में 16 नवम्बर को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसकी जांच की गई। जांच में आरती कोर्राम का नाम उसके माता-पिता के राशनकार्ड में पूर्व से जुड़ा होना तथा चंादनी मरकाम एवं चंदा पोयाम के नाम पर पूर्व से ही एपीएल राशनकार्ड जारी होना पाया गया। खाद्य विभाग शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव एवं अनुशंसा के आधार पर बीपीएल एवं एपीएल राशनकार्ड को निर्माण करता है।
इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर कुल 136320 पंजीकृत राशनकार्ड प्रचलित है एवं जनगणना 2011 में यदि दर्ज परिवार किसी कारण से छुट गया है, एवं वह पात्र हो तो ऐसे परिवारों के राशनकार्ड बनाने का कार्य अनवरत किया जा रहा है साथ ही जनदर्शन में राशनकार्ड हितग्राहियों की भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार अक्टूबर 2021 से सभी स्थानीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में नवीन राशनकार्ड का निर्माण एवं नाम जोड़ने सहित अन्य कार्य करने हेतु पृथक-पृथक आईडी उपलब्ध करा दी गई है। जिससे जिले की आम जनता को राशनकार्ड संबंधी आवेदनों का निराकरण जनपद एवं नगरीय निकायों पर ही किया जा सके।