छत्तीसगढ़

मुंगेली जिले के 46 गांवो को नल कनेक्शन के माध्यम से मिलेंगे स्वच्छ पेयजल

मुंगेली / नवम्बर  2021

  कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेस्टोफिटिंग आॅनलाईन निविदाओ, निविदाओं की स्थिति, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल और विद्यमान पेयजल स्त्रोतो से जल नमूनों के परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इन कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।  उन्होने इन सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के संचालन व संधारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इन कार्यो के लिए प्रत्येंक ग्राम से 02 प्लम्बर, 02 इलेक्टेªशियन एवं 02 हेल्फर का चयन कर इन्हे प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने गठित समिति के अनुमोदन के पश्चात् ही संबंधितों को राशि भुगतान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एकल ग्राम योजना के तहत विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पटारी कापा के लिए 61 लाख 46 हजार, ग्राम खपरीकला के लिए 01 करोड़ 92 लाख 52 हजार, ग्राम राम्हेपुर एन के लिए 01 करोड़ 50 लाख 83 हजार, ग्राम रहगी के लिए 01 करोड़ 44 लाख 86 हजार, ग्राम मोहतरा कुर्मी के लिए 01 करोड़ 29 लाख 42 हजार, ग्राम तेली खाम्ही के लिए 01 करोड़ 27 लाख 66 हजार, ग्राम लाखासार के लिए 01 करोड़ 95 लाख 41 हजार, ग्राम लालपुर के लिए 01 करोड़ 97 लाख 71 हजार, ग्राम ठरकपुर के लिए 01 करोड़ 03 लाख 18 हजार, ग्राम कोतरी के लिए 01 करोड़ 52 लाख 50 हजार, ग्राम घोसर्रा के लिए 73 लाख 80 हजार, ग्राम पीपरखुंटी के लिए 01 करोड़ 58 लाख 47 हजार, ग्राम बटहा के लिए 01 करोड़ 38 लाख 86 हजार, ग्राम रेहूॅटा के लिए 75 लाख 96 हजार, ग्राम चकला के लिए 92 लाख 39 हजार, ग्राम मोहबंधा के लिए 86 लाख 01 हजार, ग्राम चेचानडीह के लिए 1 करोड़ 48 लाख 28 हजार, ग्राम सहसपुर के लिए 1 करोड़ 45 लाख 43 हजार, विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम जमकुही के लिए 99 लाख 01 हजार, विकास खण्ड पथरिया के ग्राम केंवटाडीह के लिए 97 लाख 77 हजार, ग्राम नवागांव के लिए 89 लाख 82 हजार, ग्राम पौंसरी के लिए 98 लाख 27 हजार और ग्राम भूलनकापा के लिए 01 करोड़ 05 लाख 14 हजार रूपये के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

इसी तरह खुडिया समुह जल प्रदाय के योजना के अंतर्गत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम दबहा के लिए 54 लाख 86 हजार, ग्राम किशनपुर के लिए 59 लाख 45 हजार, ग्राम खैरवार के लिए 85 लाख 81 हजार और ग्राम टिंगीपुर के लिए 54 लाख 63 हजार ग्राम लालाकापा के लिए 50 लाख 67 हजार, ग्राम बोधापारा के लिए 59 लाख 74 हजार, ग्राम छाता के लिए 70 लाख 99 हजार, ग्राम हेडसपुर के लिए 52 लाख 72 हजार, ग्राम खुरीघाट के लिए 65 लाख 23 हजार, ग्राम डोमनपुर के लिए 72 लाख 16 हजार ग्राम जोगीपुर के लिए 52 लाख 86 हजार, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झलरी के लिए 71 लाख 93 हजार, ग्राम धनियाडोली के लिए 79 लाख 22 हजार, ग्राम बघर्रा के लिए 55 लाख 36 हजार, ग्राम डिंडोल के लिए 62 लाख 7 हजार ग्राम तिलकपुर के लिए 62 लाख 59 हजार, ग्राम डोंगरीगढ़ के लिए 88 लाख 24 हजार, ग्राम दुल्लापुर के लिए 55 लाख 8 हजार और ग्राम चचेड़ी के लिए 67 लाख रूपये के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।   इसी क्रम में रेस्टोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम केसली के लिए 49 लाख 85 हजार, ग्राम गोरखपुर के लिए 49 लाख 95 हजार, ग्राम जुझारभाठा के लिए 23 लाख 46 हजार और ग्राम चिरौंजपुर के लिए 24 लाख 56 हजार रूपये के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसी तरह उन्होने सोलर आधारित जल प्रदाय योजना के अंतर्गत एचडी.पी.ई. पाईप लाईन बिछाने, जोड़ने के कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत देयकों का भुगतान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया ने विभिन्न कार्यो की प्रगति और निविदा एवं निविदाओं में प्राप्त दरों , भुगतान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास सहित जल एवं स्वच्छता मिशन की सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *