रायपुर नवम्बर 2021
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल (जी डी) परीक्षा 2021 – 16 नवंबर से 15 दिसम्बर तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। इसके लिए रायपुर शहर के आई ओ एन डिजिटल जोन सरोना, संत रविदास वार्ड नं 70, श्री डिजिटल श्री स्वागत विहार कामर्शियल कॉपलेक्स, ओल्ड धमतरी रोड डूण्डा और कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी, नया रायपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।