अम्बिकापुर / नवम्बर 2021
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया है कि निजी नियोजक आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 नवम्बर 2021 बुधवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर अम्बिकापुर में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में फाइनंेसियल एडवाईजर 30 पद, एजेंसी मैनेजर 5 पद, एजेंसी एडवाईजर 30 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं से स्नातक पास होना अनिवार्य है। प्रतिमाह 6 हजार से 15 हजार रुपये औसत मासिक वेतन कार्य क्षमता अनुसार भुगतान किया जाएगा।
जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते है वे अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर अम्बिकापुर से संपर्क किया जा सकता है।