छत्तीसगढ़

अवांछित व्यक्तियों तथा कोचियो एवं बिचोलियों पर सतत् निगाह रखने के निर्देश

मुंगेली , नवम्बर 2021// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा सभा कक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की समीक्षा की। बैठक में उन्होेने राजस्व विभाग की अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विवादित प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने ड्रायवर्सन, भूअर्जन, मुआवजा भुगतान, भू-भाटक वसूली आदि के प्रगति समीक्षा की और भू-भाटक की वसूली नियमित रूप से करने के निर्देश दियेे। इस अवसर पर उन्होने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु समर्थन मूल्य पर 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से ही धान की खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी सभी 66 समितियों के 95 धान उपार्जन केंद्रों में की जाएगी। उन्होने 01 दिसम्बर से ही सभी उपार्जन केंद्रो में धान खरीदी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि धान की उपार्जन केंद्रों में गुणवत्ता युक्त ही धान की खरीदी की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने फोटो युक्त निर्वाचक नामांवलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन करने के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्रीमति नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसील के तहसीलदार, एडीबी, एनएच, पीडब्लूडी, डब्लूआरडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *