यगढ़, नवंबर 2021/ रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर एसडीएम रायगढ़ द्वारा मृतक के नजदीकी वारिसानों को 25-25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतरा रोड रायगढ़ के गोविन्दराम पटवा की 17 सितम्बर 2020 को सड़क दुर्घटना हुई मृत्यु पर उनके पुत्र मंगल प्रसाद को 25 हजार रुपये, ग्राम-भिखारीमाल के कुश कुमार सिदार की 14 दिसम्बर 2019 को मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रेवती सिदार को 25 हजार रुपये, ग्राम-कोड़ातराई के रजनी बरेठ की 29 जुलाई 2021 को मृत्यु होने पर माता श्रीमती मोगरा बरेठ को 25 हजार रुपये तथा कोड़ातराई के विकास मेहता की 2 दिसम्बर 2020 को मृत्यु होने पर उनके पिता देवेन्द्र कुमार मेहता को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।