राजनांदगांव , नवम्बर 2021। शिक्षा में किए गए विभिन्न नवाचारों एवं भविष्य की योजनाओं के लिए रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद एवं शिक्षकों का समागम हुआ। 14 और 15 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा समागम में मोहला के डिजिटल क्लास हेतु स्थापित स्मार्ट क्लास नवाचार का प्रस्तुतीकरण किया गया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम रायपुर का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि स्मार्ट क्लास बनाने के लिए कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा पालकों के सहयोग से मोहला के 280 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए गए थे। इस नवाचार को राष्ट्रीय शिक्षा समागम में स्टॉल लगाकर सार्वजनिक रूप से अन्य जिले एवं अन्य प्रदेश के शिक्षाविदों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। मंच पर बीईओ मोहला श्री राजेंद्र कुमार देवांगन ने सभी के सहयोग से स्मार्ट क्लास स्थापना, इससे होने वाले लाभ तथा अल्प बजट पर किये गए मोहला के शिक्षकों के नवाचार का बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया। स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन के लाभ को दर्शाने के लिए शिक्षक श्री सईद कुरैशी, श्री राजकुमार यादव एवं श्री योगेंद्र देवांगन ने स्टाल पर स्मार्ट टीवी और पोस्टर बैनर के माध्यम से नवाचार को दर्शाया।
बीईओ श्री देवांगन ने बताया कि राजधानी रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम में मोहला के शिक्षकों द्वारा डिजिटल पढ़ाई के लिए किए गए प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। अन्य प्रदेश से आए हुए नवाचारी शिक्षकों ने इस योजना की प्रशंसा की। बीईओ देवांगन ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि इस योजना को अल्प बजट में डिजिटल पढ़ाई के लिए देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में विभागीय अधिकारी एवं मोहला के एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे सभी सीएसी व शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है। मोहला के नवाचार का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी श्री संजय जैन, डीईओ श्री एचआर सोम, डीएमसी श्री भूपेश साहू, एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, मीडिया सहायक श्री पीआर झाड़े एवं श्री दुर्गेश त्रिवेद तथा संकुल समन्वयकों , प्राचार्यों तथा शिक्षकों ने मोहला के प्रतिभागी टीम को बधाई दी है।