रायपुर , नवम्बर 2021/रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी के मेसर्स दुब्यांशु कृषि सेवा केन्द्र से जब्त अवैध उर्वरक (नैनो यूरिया तरल) मात्रा 11 लीटर की नीलामी 25 नवंबर को की जाएगी।
उप संचालक कृषि रायपुर ने बताया कि कृषि विभाग के निरीक्षण दल द्वारा 6 सितंबर को निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के उर्वरक नैनो तरल मात्रा 11 ली. को अवैध रूप से भण्डारण पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर के आदेश पर इसे राजसात किया गया। राजसात उर्वरक की लोक नीलामी गठित कमेटी द्वारा 25 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन तामासिवनी में की जाएगी। इस नीलामी में वैध प्राधिकार पत्र प्राप्त विक्रेता, पात्र कृषक, जिला विपणन संघ, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, शासकीय प्रक्षेत्र को भाग लेने की पात्रता होगी। विक्रेता को वैध प्राधिकार पत्र एवं कृषक को ऋण प्रस्तिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।