छत्तीसगढ़

खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन के विरूद्ध की जा रही है सतत कार्यवाही

बिलासपुर , नवम्बर 2021। बिलासपुर खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खननकर्ताओ एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत दो दिनों में जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम सिरगिट्टी, लारीपारा (घुटक), लावर क्षेत्र में कुल 15 वाहनों के खनिजों के अवैध परिवहन करते पाया गया है। मौके पर उक्त वाहनों में लोड खनिज बिना वैद्य रायल्टी पर्ची के परिवहन करते पाये जाने पर वाहनो को जप्त कर खनिज जांच चैकी लावर, कोनी एवं सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है। मौके पर उक्त वाहनों में लोड खनिज रेत, शिवरीनारायण एवं चूनापत्थर, जिला जांजगीर-चांपा स्थित अकलतरा से लाया जाना पाया गया है।
खनिज विभाग द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित कार्यवाही की जाती है। इसी तारतम्य में कतिपय कुछ व्यक्तियों द्वारा रतनपुर क्षेत्र में अवैध खदान एवं क्रेशर संचालन तथा जिले की खारून नदी में उत्खनन के संबंध में प्राप्त शिकायत का खनिज अमला द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान शिकायत में उल्लेखित खदान मेसर्स बिलासपुर पथरापाली रोड प्रालिनि. के पक्ष में दो वर्ष हेतु अस्थायी अनुज्ञापत्र स्वीकृत होना पाया गया है। जिसकी अवधि दिनांक 22.नवम्बर 2021 तक शेष है। उक्त स्वीकृत खदान क्षेत्र में पाये गये क्रेशर स्थल का जांच किया गया जिसमें उक्त क्रेशर पर्यावरण विभाग द्वारा विधिवत् पर्यावरण जल एवं वायु सम्मति प्राप्त कर संचालित होना पाया गया है। मौके जांच पर उक्त फर्म के कैम्प एवं क्रेशर स्थल में खनिज का भण्डारण किया जाना पाया गया है। जिसके संबंध में अनुज्ञाधारी को उक्त खनिज की वैद्यता के संबंध में नौके पर नोटिस जारी किया गया है। जिला बिलासपुर के खारून नदी में किसी भी प्रकार का खनिज उत्खनन होना नहीं पाया गया है। जिला बिलासपुर अंतर्गत प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों पर खनिज अमला बिलासपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है तथा जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण प्रकरणों पर खनिज अमला द्वारा सतत रूप से कार्यवाही करते हुए नवम्बर माह में 18 नवम्बर 2021 तक खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन के कुल 38 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें समझौता राशि 6 लाख 61 हजार 164 वसूल किया गया है और शेष 3 प्रकरण में कार्यवाही प्रकियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *