छत्तीसगढ़

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

सुकमा नवम्बर 2021/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अर्हता तिथि 0101.2022 के तहत् मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी द्वारा जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण आज किया गया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी व अविहित अधिकारी द्वारा संबंधित मतदान क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों, BLO Register और बी एल ओ द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ऐप GARUDA ऐप के संबंध में जानकारी ली। आवेदनों में पावती काट कर संबंधित आवेदको को देने के निर्देश दिए। साथ ही, विलोपन की स्थिति में, मृत्यु पंजीयन न होने की स्थिति में, पंचनामा बनाकर फॉर्म 7 भरने के निर्देश दिए गए। आगामी 21 नवंबर को जिले में विशेष शिविर का आयोजन सफलतपूर्वक अधिक से अधिक फॉर्म जमा करने के निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *