छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे 24 नवम्बर को चिराग परियोजना का शुभारंभ

मुंगेली , नवम्बर 2021// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कृषि विकास और कृषि उत्पादो के मूल्य संवर्धन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने हेतु 24 नवम्बर को जगदलपुर से चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे। चिराग परियोजना के शुभारंभ अवसर पर मुंगेली जिले के जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण वर्चुवल रूप से शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. व्यौहार ने आज यहां बताया कि कृषि विकास के लिए आईएफएडी अंतर्राष्ट्रीय कोष ( आईएफएडी इंटरनेशनल फंड फाॅर एग्रीकल्चर डेव्हलपमेंट) सहायतित छत्तीसगढ़ समन्वित ग्रामीण एवं त्वरित विकास चिराग कृषि विकास योजना (चिराग) प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग छ.ग. शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। मुंगेली जिले में विकासखण्ड मुंगेली को क्रियान्वयन हेतु चयन किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के 72 ग्रामों का चयन किया गया है। चिराग परियोजना के तहत आदिवासी एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के लक्षित घरों में आय के अवसर और पौष्टिक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों एवं जल प्रबंधन, पशुधन विकास, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन, भण्डारण, मूल्यवर्धन, विपणन एवं उद्यम विकास के साथ ही उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि कर राज्य की कृषि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *