उत्तर बस्तर कांकेर , नवंबर 2021ः- कोयलीबेड़ा क्षेत्र की समस्याओं के निराकण के लिए शासन-प्रशासन गंभीर है। अति दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्र होने तथा जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर होने से कार्यालयीन कार्य में होने वाली कठिनाईयो तथा जन प्रतिनिधियों की मांग एवं आम जनता की सुविधाओं कों दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कोयलीबेड़ा में विकासखण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के कार्यालय को आगामी आदेश पर्यन्त स्थायी रूप से संचालन किये जाने हेतु अनुमति प्रदान करते हुए प्रशासकीय अधिकार भी प्रदान किये गये हैं।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विकास विस्तार अधिकारी सुभाषचन्द्र वैद्य, उप अभियंता विमल जुर्री, तकनिकी सहायक (मनरेगा) बलवंत चिण्डा एवं महेन्द्र नाग, सहायक ग्रेड-3 बी.आर. नेताम, पी.आर.पी. (बिहान) संपत नेताम, वाई.पी. (बिहान) हरिशचन्द मरकाम, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मनेश मरकाम एवं मनीराम नाग तथा भृत्य यतेन्द्र पटेल की कोयलीबेड़ा मुख्यालय निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार टांडिया तथा संकुल प्राचार्य/ व्याख्याता दिलीप कुमार कृष्णन, सहायक ग्रेड-2 दिनेश कुमार उसेण्डी, भृत्य विपिन तिवारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी जागेश्वर परते, पर्यवेक्षक श्रीमती प्रभा कुमारी मरकाम, श्रीमती जैनी बघेल, श्रीमती निरूपमा कुंजाम तथा सहायक ग्रेड-3 कृष्ण कुमार मण्डावी और कम्प्यूटर ऑपरेटर गणेश उईके और उद्यानिकी विभाग में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी थानेन्द्र कोमा एवं माली महादेव समरथ, पशुधन विकास विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मनीषचन्द खरे, खाद्य विभाग में खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार विश्वास, आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रभारी मण्डल संयोजक सोप सिंह नेताम, मछलीपालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक ओमप्रकाश सेवता एवं श्रीमती सुनिता पवार, चौकीदार नारायण मण्डावी, मत्स्य जमादार बुधराम निर्मलकर तथा कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सी.आर. भास्कर एवं कृषि विस्तार अधिकारी उदयराम यादव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लीलेश कुमार साहू, श्रवण कुमार तथा भृत्य कमलकिशोर नायक की कोयलीबेड़ा मुख्यालय निर्धारित किया गया है, उन्हें नियमित रूप से रहना सुनिश्चित करने एवं कार्यालयीन दायित्वों को निर्वाहन करने निर्देशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।