छत्तीसगढ़

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार वर्मा ने अनुभाग गंडई-छुईखदान के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव ,नवम्बर 2021। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 अंतर्गत अनुभाग गंडई-छुईखदान के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की जानकरी ली। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 146 एवं 147 झुरानदी के बीएलओ ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 119 खैरानवापारा के अविहित अधिकारी के अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री वर्मा ने मतदाता केन्द्र क्रमांक 70 एवं 71 नवीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गण्डई में निरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाता से अधिक होने पर प्रभावित हुए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार छुईखदान श्रीमती मोक्षदा देवांगन, तहसीलदार गण्डई श्री टीआर वर्मा, श्री दिलेश तिवारी सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *