जांजगीर-चांपा, नवम्बर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड का पहला टीका लगवा चुके हितग्राहियों को दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगना चाहिए। तभी टीकाकरण से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का खुराक सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि टीका का प्रथम खुराक लगवा चुके हितग्राहियों की सूची संबंधित निकाय के मैदानी अमलों को उपलब्ध करा दिया जाए ताकि टीकाकरण के द्वितीय खुराक के लिए हितग्राहियों का सहयोग किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि हाट बाजार योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। वर्तमान में 74 चिन्हांकित हाट बाजारों में योजना के तहत क्लीनिक आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर से कहा कि 74 चिन्हांकित हाट बाजारों के अलावा अन्य बड़े हाट बाजारों में क्लीनिक आयोजित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा वाली इस योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी स्कूल शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ हो गए है। कलेक्टर ने सभी स्कूल वाहनों की जांच एक साप्ताह में पूर्ण करने तथा इस संबंध में अगामी समय सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला स्तर से मॉनिटरिंग भी करते रहें।
बैठक में स्कूली विद्यार्थियों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बारिश के कारण हुए फसल क्षति आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, राजस्व अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।