छत्तीसगढ़

राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत पट्टा प्रदाय हेतु हितग्राहियों को 30 नवम्बर को उपस्थित होने की सूचना

बीजापुर , नवम्बर 2021- नगर पालिका परिषद बीजापुर के अंतर्गत राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत पट्टा प्रदाय करने के लिए कुल 82 हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, शपथ पत्र एवं पट्टे का चालान सहित 30 नवम्बर 2021 कोे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। जिसके तहत शहीद बुधराम राना वार्ड के मड़कम रामा, चैतू हपरा एवं नारायण पूनेम, भीमराव अम्बेडकर वार्ड निवासी आशा कुंजाम, विजय लक्ष्मी एवं सुगनावती, इंदिरा गांधी वार्ड के जानकी कड़ीयल, सुरी झाड़ी, शशि दुर्गम, कमला वेंडके, भागीरथी, जानकी आलम, सविता हेमला, सुशीला बुरका, लेकाम पायकू, सविता लेकाम, प्रभावती लेकाम, सुशीला कश्यप, सविता हेमला, कमला तिग्गा, सुनीता नाग, शांति लेकाम, सीता पोड़ियम, सौम्या एस, सन्नी बाई अवलम, अनिता कुड़ियम, नारायण हेमला, सुमित्रा राणा, कमला यादव, सोमा एवं शिवानी कटला और मनोज तेलम, विनोद यादव तथा रानी झाड़ी, शांति नगर के मीना चेपा, सावित्री चंद्राकर, शारदा अंगनपल्ली, रेश्मा देवी, मधु एंड्रिक, जगदीश दुर्गम एवं इंद्रा जुमार, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड निवासी इमला पुलसे, सावित्री पुलसे, लक्ष्मीबाई, राजेश्वरी अनमूल, संतोष कुमार, सुशीला नागुल, कृष्णा मोरला, रूकमी तेलम, बसंती पटेल एवं जनकदई तेलम, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड निवासी सीता अहिरवार, ईमरान खान, रानू डोंगरे, देवकी नाग, सत्यम्मा कश्यप, राजू यादव, लक्ष्मी कोटे एवं अजीज खान, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के जागर बुचक्का, राजेश ताती, दिनेश पुजारी, विजय जागर, सुनीता यादव, हरिनाथ कश्यप, श्रीनिवास आलसा, महेश्वरी चुन्नम एवं जमुना कश्यप, चिकटराज वार्ड के कविता मूर्ति, रामबाई पेरमा, लक्ष्मी कांता, अनुसूर्या पेरमा, शकुंतला पुजारी एवं मनोज वारगेम, शहीद नारायण वार्ड निवासी रमेश घाली, सुखनाथ भोगाम, परमेश्वर परतागिरी, सुखनाथ, बुधराम कड़ियम एवं अजीत कुजूर, स्वीर्गीय मोहनलाल नेताजी वार्ड  के जाना बाई को उपस्थित होने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *