सुकमा , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित जिले में चलाये जा रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मलेरिया जांच से न छूटे, पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्ति का तुरंत पूर्ण उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी लोग टीम भावना के साथ काम करें। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.बी.प्रसाद बंसोड़ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
*मलेरिया के स्त्रोतों को जड़ से खत्म करने पर जोर*
मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे बच्चों की कविता, कहानी, वीडियो बनाकर प्रचार किया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान डॉ. शुक्ला ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि समन्वय बनाकर काम करें, जिससे जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सकें। डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मलेरिया के स्त्रोतों को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक योजना के अन्तर्गत जिले में 24 क्लीनिक संचालित है।
उन्होंने शत-प्रतिशत मच्छरदानी उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कोविड वैक्सीनेशन के 100 प्रतिशत प्रथम डोज शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।