उत्तर बस्तर कांकेर , नवम्बर 2021ः- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कोरोना से मृत भानुप्रतापपुर के 03 और नरहरपुर तहसील के 01 व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 02 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि मृतकां के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा संबंधित तहसीलदारों के माध्यम से स्वीकृत राशि अंतरित की जायेगी।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील निवासी कृष्णाबाई उईके के आश्रित मुरारी उईके तथा ग्राम बजनपुरी निवासी कौशिल्याबाई के परिजन भुपेन्द्रसिंह और ग्राम घोठा निवासी भागोबाई मरकाम के निकटतम वारिस सुखराम के लिए 50-50 हजार रूपये तथा नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मरकाटोला निवासी राजबती जुर्री के आश्रित करणसिंह जुर्री के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के माध्यम से किया जायेगा।